Loading election data...

Kanpur News : कानपुर में पहले चरण में 50 मदरसों की हुई पहचान, 300 से ज्यादा का होगा सर्वे

शहर में ऐसे 300 से ज्यादा मदरसे हैं. मदरसे के सर्वे को लेकर संचालकों में बेचैनी बढ़ गई है. शहर काजियों ने अपील किया है कि वे सर्वे को लेकर चिंतित न हों. जो जानकारियां मांगी जाएं उसे बता दें. इस दौरान किसी तरह का कोई विरोध न करें.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2022 6:43 AM

Kanpur News: कानपुर में दीनी मदरसों का सर्वे शुरू कर दिया गया है. सर्वे शुरू करने के लिए पहले चरण में 50 से ज्यादा मदरसों की पहचान की गई है. शहर में ऐसे 300 से ज्यादा मदरसे हैं. मदरसे के सर्वे को लेकर संचालकों में बेचैनी बढ़ गई है. शहर काजियों ने अपील किया है कि वे सर्वे को लेकर चिंतित न हों. जो जानकारियां मांगी जाएं उसे बता दें. इस दौरान किसी तरह का कोई विरोध न करें.

प्रदेश भर में शुरू हुआ सर्वे

राज्य सरकारके आदेश पर प्रदेश भर में बिना मान्यता  के संचालित मदरसों का सर्वे शुरू किया गया है. सर्वे करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी गई है. एसडीएम के नेतृत्व में चलने वाले इस अभियान में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को शामिल किया गया है. जिन मदरसों के नाम और स्थान चिन्हित किए गए हैं, उनका भौतिक सर्वे गुरुवार यानी आज से शुरू हो रहा है.

11 सवाल संचालकों से पूछेगी टीम

मदरसों में पूछने के लिए पहले से 11 सवाल तैयार है जो दीनी मदरसा संचालकों से पूछे जाएंगे, मदरसे का नाम, संचालन करने वाली संस्था का नाम, स्थापना वर्ष, मदरसा भवन निजी या किराए पर, क्या भवन छात्र-छात्राओं के लिए उपयुक्त हैं.इसी तरह से अन्य सवाल भी पूछे जाएंगे.

शहर काजी ने की संचालकों से अपील

शहर काजी हाफिज कुद्दूस हादी ने दीनी मदरसों के सर्वे को लेकर संचालकों से अपील की है कि वह बेचैन न हों.अधिकारी सवाल पूछे तो उसका ईमानदारी से जवाब दें. मदरसों का संचालन जैसे करते रहे हैं, वैसे ही करें.किसी प्रकार का कोई विरोध न करें. आरटीई में मदरसों को छूट दी गई थी.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version