UP में एक और हिस्ट्रीशीटर पन्ना यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर

50 हजार का इनामी अपराधी पन्ना यादव उर्फ डॉक्टर बहराइच जिले के हरदी इलाके में हुई मुठभेड़ में मारा गया है. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और बहराइच पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में गोरखपुर के इस दुर्दांत अपराधी को मार गिराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2020 11:56 AM

लखनऊ : 50 हजार का इनामी अपराधी पन्ना यादव उर्फ डॉक्टर बहराइच जिले के हरदी इलाके में हुई मुठभेड़ में मारा गया है. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और बहराइच पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में गोरखपुर के इस दुर्दांत अपराधी को मार गिराया. पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में असलहे और कारतूस बरामद किये हैं.

एसपी विपिन मिश्र ने बताया कि गोरखपुर के थाना गुलरिया के ग्राम मंगलपुर निवासी 50 हजार का ईनामी बदमाश पन्ना यादव, पुत्र सुमई यादव की गुरुवार की रात हरदी थाने के ग्राम गलकारा के मजरा अहिरनपुरवा में एसटीएफ व हरदी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मुठभेड़ हो गयी. इसमें पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ईलाज के लिए उसे पीएचसी से जिला चिकित्सालय रिफर किया गया जहां उसकी मौत हो गयी. उसके पास से देशी राइफल 315 बोर, एक बंदूक देसी 12 बोर, देसी पिस्टल एवं तमंचा भी बरामद किया गया है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है. कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है.

उल्लेखनीय है कि पन्ना यादव गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था. अपराधी पन्ना यादव के विरुद्ध गोरखपुर, महाराजगंज बाराबंकी,लखीमपुर खीरी, एवं आजमगढ़ में 3 दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. इसने पूर्व में गोरखपुर जेल के जेलर के साथ मारपीट भी किया था. गोरखपुर जेल से भाग भी चुका था. गोरखपुर के विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी, जानलेवा हमला, बलवा, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में दर्जनों केस दर्ज

Next Article

Exit mobile version