उत्तर प्रदेश: प्राथमिक स्कूल को बनाया भैंसों का तबेला
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के बलिया में एक प्राथमिक स्कूल को भैंसों का तबेला बना दिया गया है. साथ ही इसे अनाज गोदाम के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होते रहे […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के बलिया में एक प्राथमिक स्कूल को भैंसों का तबेला बना दिया गया है. साथ ही इसे अनाज गोदाम के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.
Primary school in Ballia(Uttar Pradesh) turned into a buffalo stable and store room pic.twitter.com/SjiL56gY79
— ANI (@ANI) July 6, 2015
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं लेकिन शिक्षा व्यवस्था पर यह खबर नये सवाल खड़े कर रही है. अगर शिक्षा के मंदिरों की स्थिति इतनी खराब कर दी जायेगी, तो देश का भविष्य कैसा होगा. आज भी हमारे देश में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति दयनीय हैं, ऐसे में यह खबर नौनिहालों के भविष्य पर कई सवाल खड़े करती है. उत्तर प्रदेश सरकार अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए छात्रों को लैपटॉप बांटने से पीछे नहीं हटती. वहीं गांव के स्कूलों की हालत जमीनी स्तर पर सरकार की कोशिशों को उजागर करने के लिए काफी है.