लड़की ने छेड़खानी करने वाले युवक की जूते से पिटाई की, देखें वीडियो
पीलीभीत : सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने तथाकथित रूप से छेड़खानी करने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी. गौरतलब है कि लड़की का आरोप हैकि युवक हमेशा उसका पीछा करते रहता था और गंदी गालियां भी देता था. लड़की ने थाने के सामने आरोपी युवक के बाइक को अपने साइकिल […]
पीलीभीत : सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने तथाकथित रूप से छेड़खानी करने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी. गौरतलब है कि लड़की का आरोप हैकि युवक हमेशा उसका पीछा करते रहता था और गंदी गालियां भी देता था. लड़की ने थाने के सामने आरोपी युवक के बाइक को अपने साइकिल से रोका और उसकी जमकर धुनाई कर दी.
जूते से पिटाई करते इस लड़की का वीडियो वायरल हो गया है .लड़की का कहना है कि मैं इस घटना के लिए एफआइआर दर्ज नहीं करना चाहती हूं, न ही इसको पुलिस को सौंपना चाहती हूं , मैंसिर्फ इसे सबक सीखाना चाहती हूंताकि यह किसी दूसरे के साथ ऐसा न करें. गौरतलब है कि यह घटना पुलिस थाने के अंदर हुई. पीलीभीत के पुलिस कप्तान ने जांच के आदेश दे दिये हैं .