19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च न्यायालय ने कहा, गहरी नींद से जागे उत्तर प्रदेश सरकार

इलाहाबाद, नौ जुलाई :भाषा: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बिगडती स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से ‘‘गहरी नींद से जागने’’ और ऐसे कदम उठाने को कहा है जिससे पुलिस बल को ज्यादा सक्रिय और जनोन्मुखी बनाया जा सके. छह जुलाई को पारित एक आदेश में न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल […]

इलाहाबाद, नौ जुलाई :भाषा: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बिगडती स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से ‘‘गहरी नींद से जागने’’ और ऐसे कदम उठाने को कहा है जिससे पुलिस बल को ज्यादा सक्रिय और जनोन्मुखी बनाया जा सके.

छह जुलाई को पारित एक आदेश में न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और न्यायमूर्ति शशिकांत ने मुख्य सचिव, प्रधान सचिव :गृह: और सचिव :नियुक्ति: को निर्देश दिया कि वे ‘‘उचित कदम उठाएं और योजनाओं को अंतिम रुप दें ताकि उत्तर प्रदेश पुलिस को वास्तव में कानून-व्यवस्था का पालन कराने वाली एक मशीनरी बनायी जा सके और जो लोगों के लिए काम करती दिखे और उसमें लोगोंे का भरोसा बहाल हो सके.’’ अदालत ने कहा कि असल समस्या जांच के लिए जिम्मेदार अधिकारियों में है. ऐसा लगता है कि उन्हें बुनियादी जानकारी और तकनीक ही नहीं पता. हर चीज बडे ही हल्के-फुल्के अंदाज में किया जाता है.

सहारनपुर जिले की रहने वाली शाहिदा नाम की एक महिला की ओर से दाखिल अर्जी का निपटारा करते हुए अदालत ने ये टिप्पणियां की. शाहिदा ने अपनी अर्जी में अपनी बेटी के अपहरण और बलात्कार के मामले में पुलिस द्वारा शिथिलता बरतने का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें