मुजफ्फरनगर : पिछले माह जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा ने यहां बच्चों की शिक्षा पर असर डाला है क्योंकि इस हिंसा में प्रभावित हुए अधिकतर बच्चे नियमित रुप से स्कूल नहीं जा रहे हैं.
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जिले के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में उपस्थिति बेहद कम है. 1.70 लाख में से महज 80 हजार बच्चे ही स्कूल जा रहे हैं.’’ अधिकारी के अनुसार, 60 हजार से ज्यादा बच्चे तो तब से स्कूल गए ही नहीं हैं और कम उपस्थिति की वजह से 100 से ज्यादा स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाया ही नहीं जा रहा. मुजफ्फरनगर और इससे सटे इलाकों में हुए दंगों में 62 लोग मारे गए थे और 40 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए थे.