उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी पुलिस ने दौड़ा- दौड़ा कर पीटा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. सरकार की नीतियों का विरोध करने के साथ ही विपक्ष ने सदन में तख्तियां भी लहराईं. जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी कांग्रेसियों ने सड़क पर अपना प्रदर्शन जारी रखा. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2015 4:39 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. सरकार की नीतियों का विरोध करने के साथ ही विपक्ष ने सदन में तख्तियां भी लहराईं. जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी कांग्रेसियों ने सड़क पर अपना प्रदर्शन जारी रखा.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ कई कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेरने की कोशिश की. पुलिस ने भीड़ को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन जब उन पर काबू पाना मुश्किल हो गया तो पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. यह कार्यक्रम पहले से तय था और तय कार्यक्रम के अंतर्गत कई कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के पहुंचे थे. इससे पहले की कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करते पुलिस ने उनपर जमकर लाठियां भांजी.

कांग्रेस ने यह प्रदर्शन सरकार की विफलताओं को लेकर किया. इस विरोध प्रदर्शन में राज बब्बर सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे इस प्रदर्शन के कारण राजब्बर सहित कई लोगो को चोटें आयी है. इस प्रदर्शन में यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री को भी चोटें आयी है.

Next Article

Exit mobile version