लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बयान दिया है कि एक महिला का गैंगरेप कभी होता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति भले ही एक महिला का रेप कर सकता है, चार लोग नहीं. उन्होंने कहा कि एक महिला का रेप एक व्यक्ति करता है और चार लोगों पर केस दर्ज होता है.यह गलत बात है. उन्होंने कहा कि मीडिया भ्रामक तरीके से गैंगरेप को प्रचारित करता है.
उन्होंने उत्तर प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये जाने का जवाब देते हुए कहा कि यह गलत है. दिल्ली में भले ही रेप की घटनाएं ज्यादा होती हैं, उत्तर प्रदेश में नहीं. उन्होंने बदायूं रेपकेस पर विपक्षी दलों को कोसा. ई रिक्शा वितरण कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव ने लोगों को यह समझाने की कोशिश की कि एक महिला का गैंगरेप हो ही नहीं सकता है.मुलायम सिंह यादव के इस बयान के बाद महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी निंदा की है और उन्हें पित्तृसत्तामक समाज का अगवा बताया है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी मुलायम सिंह यादव ने रेप को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा कि लड़के हैं, जवानी के जोश में उनसे गलती हो जाती है.