अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने तीन मजदूर घायल
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कांधला में पटाखों की एक अवैध फैक्टरी में विस्फोट होने से तीन मजदूर घायल हो गये.पुलिस ने बताया कि कारीगर जब कल पटाखे बना रहे थे, तब यह धमाका हुआ. इस इकाई से भारी मात्र में पटाखे और उसे बनाए जाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री मिली […]
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कांधला में पटाखों की एक अवैध फैक्टरी में विस्फोट होने से तीन मजदूर घायल हो गये.पुलिस ने बताया कि कारीगर जब कल पटाखे बना रहे थे, तब यह धमाका हुआ. इस इकाई से भारी मात्र में पटाखे और उसे बनाए जाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री मिली है. यह इकाई एक मकान में चल रही थी. फैक्टरी का मालिक तथा अन्य कारीगर फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.