मध्याह्न भोजन खाकर 36 बच्चे बीमार
मुजफ्फरनगर : एक ही परिसर में स्थित दो सरकारी स्कूलों के कम से कम 36 छात्र मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार हो गये. स्कूलों का यह परिसर जिले के बुधाना पुलिस थाने के तहत आने वाले केसरवा गांव में स्थित है.बुधाना सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट जे पी गुप्ता ने आज संवाददाताओं को बताया कि जांच के […]
मुजफ्फरनगर : एक ही परिसर में स्थित दो सरकारी स्कूलों के कम से कम 36 छात्र मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार हो गये. स्कूलों का यह परिसर जिले के बुधाना पुलिस थाने के तहत आने वाले केसरवा गांव में स्थित है.बुधाना सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट जे पी गुप्ता ने आज संवाददाताओं को बताया कि जांच के आदेश दे दिए गये हैं और इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जायेगी.
उन्होंने कहा कि कल सरकारी प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र मध्याह्न भोजन में परोसी गयी ‘तहरी’ खाने के कुछ ही समय बाद बीमार पड़ गये थे. एसडीएम ने कहा कि बच्चों ने जी मिचलाने की शिकायत की और उल्टियां करनी शुरु कर दीं. इन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. चार छात्रों को छोड़कर बाकी सभी छात्रों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी.