राज्यपाल राम नाइक के विश्वविद्यालय को देरी के सत्रों के लिए चेताया

अलीगढ: राज्य के विश्वविद्यालयों में ‘‘अनियमित’’ शैक्षणिक सत्रों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने आज चेताया कि वह इस तरह के संस्थानों के दीक्षांत समारोहों में ‘‘शामिल’’ नहीं होंगे.नाइक ने एक स्कूल में स्वामी विवेकानंद पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित करने के बाद कहा कि राज्य में ज्यादातर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 8:01 PM

अलीगढ: राज्य के विश्वविद्यालयों में ‘‘अनियमित’’ शैक्षणिक सत्रों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने आज चेताया कि वह इस तरह के संस्थानों के दीक्षांत समारोहों में ‘‘शामिल’’ नहीं होंगे.नाइक ने एक स्कूल में स्वामी विवेकानंद पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित करने के बाद कहा कि राज्य में ज्यादातर विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं समय पर नहीं हो रही हैं जिसके कारण छात्रों को परेशान होना पडता है क्योंकि उन्हें उनकी डिग्री और अंकपत्र देर से मिलते हैं.

नाइक ने चेताया कि वह इस तरह के संस्थानों में दीक्षांत समारोहों में शामिल नहीं होंगे जहां नियमों ‘‘का पालन नहीं किया’’ जाता.राज्यपाल ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि छात्र संघों के चुनाव ‘‘भी तय कार्यक्रम के अनुसार हों.’’राज्य में बडे स्तर पर फर्जी अंकपत्र के प्रकरण के बारे में पूछे जाने पर राज्यपाल सवालों को टाल गये.
इससे पहले, नाइक ने परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि वह देश में विभिन्न विश्वविद्यालयों में जारी प्रचलन को नहीं समझ पा रहे हैं जिसमें छात्रों को उदारता के साथ ‘‘90 प्रतिशत से अधिक’’ अंक दिये जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि उनके छात्र जीवन के समय ‘‘जो करीब 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करता था वह प्राय: कक्षा में शीर्ष स्थान पर होता था.’’

Next Article

Exit mobile version