अवैध कब्जा के आरोप में 215 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर
बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में बगुलिहा स्टेट पार्क पर अवैध कब्जा करने के आरोप में 215 ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिनमें से 14 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने आज यहां बताया कि गत सोमवार को सैकड़ों […]
बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में बगुलिहा स्टेट पार्क पर अवैध कब्जा करने के आरोप में 215 ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिनमें से 14 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने आज यहां बताया कि गत सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने सुजौली थाना क्षेत्र मे स्थित बगुलिहा स्टेट पार्क पर अवैध कब्जा कर लिया और वहां 20-25 अस्थाई झोपडे बना लिए.
उन्होंने बताया कि जब मंगलवार को पुलिस और एसएसबी के जवान वहां अवैध कब्जा हटाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग शुरु कर दी, जिसमें एक एसएसबी और एक पुलिस जवान घायल हो गया तथा कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग और आंसू गैस के गोले छोड़ने पडे.
वैद्य ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने 15 नामजद और 150-200 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है ,जिनमें से 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.