खाप पंचायत मामला बागपत: सुप्रीम कोर्ट ने एसपी और जांच अधिकारी को समन जारी किया
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने खाप पंचायत के खिलाफ दायर की गयी अर्जी पर एक्शन लेते हुए बागपत के जांच अधिकारी और एसपी को समन भेजा है. दोनों लड़कियों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए आरोप लगाया था कि खाप पंचायत ने उनके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का आदेश दिया. […]
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने खाप पंचायत के खिलाफ दायर की गयी अर्जी पर एक्शन लेते हुए बागपत के जांच अधिकारी और एसपी को समन भेजा है. दोनों लड़कियों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए आरोप लगाया था कि खाप पंचायत ने उनके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का आदेश दिया. इन लड़कियों का गुनाह इतना था कि इनके भाई का शादीशुदा महिला के साथ प्रेम संबंध था और वह घर छोड़कर भाग गये. खाप पंचायत ने भाई की सजा इन दोनों बहनों को दी.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार को आदेश दिया है कि वह गिरफ्तार किये गये दलित युवक को कोर्ट में पेश करे और उसे तुरंत रिहा करे. इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज भी पेश करने के आदेश दिये गये हैं. दोनों बहनों ने सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा था कि उनकी जान को खतरा है खाप पंचायत ने उनके खिलाफ जो फैसला सुनाया उससे वो बेहद डरी हुई हैं.