खाप पंचायत मामला बागपत: सुप्रीम कोर्ट ने एसपी और जांच अधिकारी को समन जारी किया

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने खाप पंचायत के खिलाफ दायर की गयी अर्जी पर एक्शन लेते हुए बागपत के जांच अधिकारी और एसपी को समन भेजा है. दोनों लड़कियों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए आरोप लगाया था कि खाप पंचायत ने उनके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का आदेश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 5:08 PM

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने खाप पंचायत के खिलाफ दायर की गयी अर्जी पर एक्शन लेते हुए बागपत के जांच अधिकारी और एसपी को समन भेजा है. दोनों लड़कियों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए आरोप लगाया था कि खाप पंचायत ने उनके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का आदेश दिया. इन लड़कियों का गुनाह इतना था कि इनके भाई का शादीशुदा महिला के साथ प्रेम संबंध था और वह घर छोड़कर भाग गये. खाप पंचायत ने भाई की सजा इन दोनों बहनों को दी.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार को आदेश दिया है कि वह गिरफ्तार किये गये दलित युवक को कोर्ट में पेश करे और उसे तुरंत रिहा करे. इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज भी पेश करने के आदेश दिये गये हैं. दोनों बहनों ने सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा था कि उनकी जान को खतरा है खाप पंचायत ने उनके खिलाफ जो फैसला सुनाया उससे वो बेहद डरी हुई हैं.

कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों बहनो को सुरक्षा मुहैया कराने का भी आदेश दिया था. दूसरी तरफ पुलिस इन तरह के आऱोपों से इनकार कर रही है पुलिस ने कहा कि जिस युवक के साथ महिला भाग गयी थी उसने वापस आकर बयान दिया कि उसके साथ बलात्कार हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version