गीता प्रेस के कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

गोरखपुर : गीता प्रेस गोरखपुर में कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गयी. अगस्त से चली आ रही यह हड़ताल कर्मचारी और प्रबंधन के बीच बातचीत से सुलझ गयी. प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने कर्मचारी और प्रबंधन के बीच समझौता कराया. प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच चले आ रहे विवाद के कारण कई महीनों से प्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 6:28 PM

गोरखपुर : गीता प्रेस गोरखपुर में कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गयी. अगस्त से चली आ रही यह हड़ताल कर्मचारी और प्रबंधन के बीच बातचीत से सुलझ गयी. प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने कर्मचारी और प्रबंधन के बीच समझौता कराया. प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच चले आ रहे विवाद के कारण कई महीनों से प्रेस के काम पर असर पड़ रहा था. छपाई के कई काम रुके हुए थे. मशीनें बंद थी.

प्रबंधन ने पहले भी कर्मचारियों से बातचीत की कोशिश की थी लेकिन यह विवाद सुलझा नहीं पायी. कर्मचारी प्रबंधन द्वारा निकाले गये लोगों को वापस लेने की मांग कर रहे थे. जबकि प्रबंधन ने साफ कर दिया था वह कर्मचारी ठेके पर रखे गये थे उन्हें वापस नहीं लिया जायेगा. प्रबंधन ने कहा माफीनामा देने के बाद 12 कर्मचारियों को वापस लिया जायेगा. वेतन वृद्धि पर बाद में फैसला लिया जायेगा. हड़ताल पूरी तरह प्रबंधन के शर्तों के साथ खत्म हुआ है.गीता प्रेस धार्मिक पुस्तकों को प्रकाशित करने में एक अलग पहचान रखता है. कई देशों में इसकी विश्वसनियता है. 8 अगस्त को कर्मचारियों ने हड़ताल कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version