भाजपा सांसद ने साधा सपा मुखिया पर निशाना

बलिया (उप्र): भारतीय जनता पार्टी के सांसद हरिनारायण राजभर ने आरोप लगाया है कि नोयडा के निलंबित मुख्य अभियंता यादव सिंह के घोटाले में सपा मुखिया मुलायम यादव भी शामिल हैं. घोसी लोकसभा सीट से सांसद राजभर ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यादव सिंह घोटाले में मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार संलिप्त है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 9:08 PM
बलिया (उप्र): भारतीय जनता पार्टी के सांसद हरिनारायण राजभर ने आरोप लगाया है कि नोयडा के निलंबित मुख्य अभियंता यादव सिंह के घोटाले में सपा मुखिया मुलायम यादव भी शामिल हैं.
घोसी लोकसभा सीट से सांसद राजभर ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यादव सिंह घोटाले में मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार संलिप्त है और मैं इस मामले को संसद के आगामी सत्र में उठाउंगा।” केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा मुलायम सिंह यादव को क्लीन चिट दिये जाने के प्रश्न पर राजभर ने कहा कि उन्हें (जेटली को) तथ्यों की सही जानकारी नहीं है इसलिए वे ऐसा बयान दे गये.
राजभर ने आरोप लगाया कि यादव का पूरा परिवार ‘देशद्रोही’ है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे है.उत्तर प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि सूबे में कानून के राज की जगह पर अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का राज है.
समाजवादी नेता सीपी राय ने राजभर के आरोपों को बेेबुनियाद करार देते हुए कहा कि वे ऐसे बयान देने के आदी हैं.राय ने कहा कि राजभर पहले भी अमर्यादित बयान दे चुके हैं, जिसको लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष उनके खिलाफ कार्रवाई का भी आश्वासन दिया था, हालांकि अभी तक कुछ हुआ नहीं है.

Next Article

Exit mobile version