विरोध प्रदर्शन के दौरान इलाहाबाद में हुई मेधा पाटकर की गिरफ्तारी

इलाहाबाद : सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को आज उनके सहयोगियों के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह जिले के काचरी गांव जा रही थीं, जहां एक बिजली संयंत्र के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण किये जाने के खिलाफ प्रदर्शनकरी किसानों का पुलिस से टकराव हुआ था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रांस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 3:58 PM

इलाहाबाद : सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को आज उनके सहयोगियों के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह जिले के काचरी गांव जा रही थीं, जहां एक बिजली संयंत्र के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण किये जाने के खिलाफ प्रदर्शनकरी किसानों का पुलिस से टकराव हुआ था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रांस यमुना) आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पाटकर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है क्योंकि उन्होंने ‘‘संवेदनशील क्षेत्र’ में जाने के लिए जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति नहीं ली थी.मिश्रा ने कहा, ‘‘पाटकर सहित कुल 10 लोगों को आज उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर के नजदीक एकत्र हुए. उनकी योजना शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर करछना तहसील के काचरी गांव जाने की थी.’ उन्होंने कहा, ‘‘शांति भंग होने की आशंका के चलते गिरफ्तारियां की गयीं और पाटकर तथा उनके समर्थकों के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है.’

अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी योजना जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति के बिना संवेदनशील क्षेत्र में जाने की थी.’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अतिरिक्त, इस तरह का दौरा करने के लिए यह अनुचित समय है. पंचायत चुनावों के चलते आचार संहिता लागू है और काचरी दौरे की अनुमति के लिए किसी आग्रह पर विचार नहीं किया जाता.’ प्रस्तावित करछना तापीय विद्युत संयंत्र के स्थल काचरी में इस महीने के शुरू में भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर किसानों ने हिंसक प्रदर्शन किये थे.

किसानों की पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version