Loading election data...

दादरी घटना के लिए सपा सरकार दोषी : मायावती

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश के दादरी मंे कथित तौर पर गौमांस खाने पर 50 वर्षीय एक व्यक्ति को भीड द्वारा पीट पीट कर मार डालने की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए आज कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के अराजक एवं अपराधी तत्वों से ज्यादा प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 4:32 PM
लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश के दादरी मंे कथित तौर पर गौमांस खाने पर 50 वर्षीय एक व्यक्ति को भीड द्वारा पीट पीट कर मार डालने की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए आज कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के अराजक एवं अपराधी तत्वों से ज्यादा प्रदेश की सपा सरकार दोषी है.
मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘दादरी की दर्दनाक घटना के लिए आरएसएस और भाजपा के अराजक और आपराधिक तत्वों से ज्यादा उत्तर प्रदेश की सपा सरकार दोषी है … पुलिस की विफलता के साथ साथ प्रदेश में बदतर कानून व्यवस्था की स्थिति की दूसरी मिसाल और क्या हो सकती है.” उन्होंने कहा कि दादरी ही नहीं बल्कि संपूर्ण प्रदेश में ऐसे सांप्रदायिक मुस्लिम विरोधी अराजक और अपराधी तत्व सक्रिय होकर माहौल को खराब करने में लगे हुए हैं मगर प्रदेश सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कौन कहे, नरम रुख अपनाती दिखती है.
मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘अखिलेश यादव सरकार ना तो खुद कार्रवाई करती है और ना ही स्थानीय स्तर पर सिविल और पुलिस अधिकारियों को अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करने दे रही है. इसका खास कारण यह है कि प्रदेश की सपा सरकार का यह मानना है कि अराजकता, दंगा फसाद, बलात्कार और हत्याओं के माहौल में ही वह जिन्दा रह सकती है. कानून व्यवस्था और शांति का माहौल उसे कतई पसंद नहीं है.” उन्होंने कहा कि इस घटना ने सपा तथा भाजपा एवं संघ की आपसी मिलीभगत के साथ साथ वर्तमान अखिलेश सरकार की लचर और बेलगाम कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है.
बसपा प्रमुख ने कहा कि हर जघन्य घटना को रुपये में तौलना अखिलेश सरकार की खास खराब आदत बन गयी है क्योंकि उसे लगता है कि पीडितों की न्याय की अभिलाषा को रुपये में तौला खरीदा जा सकता है. यह एक सामंती एवं अमानवीय मानसिकता है और बसपा इसकी कडे शब्दों में निन्दा करती है.

Next Article

Exit mobile version