19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दादरी हत्याकांड : अखलाक के परिजनों से मिले केजरीवाल, कहा बहुत गलत हुआ

लखनऊ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नोएडा (उत्तर प्रदेश) के दादरी इलाके में मोहम्मद अखलाक के गांव गये और उनके परिजनों से मिले. परिजनों से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि यहां जो कुछ हुआ वह बहुत गलत हुआ. यह इंसानियत के खिलाफ था. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये […]

लखनऊ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नोएडा (उत्तर प्रदेश) के दादरी इलाके में मोहम्मद अखलाक के गांव गये और उनके परिजनों से मिले. परिजनों से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि यहां जो कुछ हुआ वह बहुत गलत हुआ. यह इंसानियत के खिलाफ था. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. केजरीवाल दोपहर बाद अखलाक के परिजनों से मिल पाये. उससे पहले आज सुबह जब अरविंद केजरीवाल यहां आये थे, तो उन्हें गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली थी.

ग्रामीणों ने अरविंद केजरीवाल को गांव में घुसने नहीं दिया था. प्रशासन की ओर से दादरी के एसपी ने कहा कि ग्रामीण काफी उग्र हो गये हैं. स्थिति सुधरने के बाद आगे की कार्रवाई पर विचार किया जायेगा. केजरीवाल के आने की सूचना ग्रामीणों को पहले से थी, इसलिए गांव की महिलाएं गांव की सड़कों पर बैठ गयीं और केजरीवाल को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया. केजरीवाल के काफिले को दूसरे रास्ते से भी गांव में प्रवेश दिलाने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. गांव वाले आज सुबह से ही हंगामा कर रहे थे और मीडिया के लोगों को गांव से बाहर कर दिया था. ग्रामीणों का कहना है कि मीडिया के गांव में मौजूद रहने से राजनीतिक नेता यहां आते हैं और अपनी राजनीति करते हैं.

Arvind Kejriwal, Kumar Vishwas, Sanjay Singh (AAP) not allowed to enter Bishada village by administration pic.twitter.com/WDCprsTCGH

— ANI (@ANI_news) October 3, 2015

गांव वालों का कहना है कि हमारे गांव में एक दुर्घटना हुई है, जिसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए. हम अपने गांव का माहौल सामान्य करने में जुटे हैं,लेकिन राजनेता गांव के माहौल को खराब कर रहे हैं.आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा कि पता नहीं क्यों प्रशासन ने हमें गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं दी और हमें गेस्ट हाउस में रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम तो पीड़ितों के आंसू पोंछने आये हैं. हम शांतिप्रिय हैं, देखते हैं क्या होता है. केजरीवाल के साथ मौजूद आप नेता संजय सिंह ने भी कहा कि पता नहीं प्रशासन ने हमें क्यों रोका. वहीं गांव में प्रवेश नहीं मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने ट्‌वीट कर कहा कि ओवैसी और महेश शर्मा को प्रवेश की अनुमति मिली, तो हमें क्यों नहीं. मैं तो सबसे ज्यादा शांतिप्रिय हूं.

We r stopped by police n admn. Mahesh Sharma n Owaisi not stopped yest. Then y me? I am most peace loving. Want 2 jst meet Ikhlak’s family

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 3, 2015

गौरतलब है कि 30 सितंबर को मोहम्मद अखलाक की हत्या भीड़ ने बीफ खाने का आरोप लगाते हुए कर दी थी और उनके बेटे को भी मार-मार कर अधमरा कर दिया था.दादरी कांड के बारे में जब राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि लोगों को मांस नहीं खाना चाहिए, यह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं होता है.

People should not eat meat at all, it is a cause of many diseases: Lalu Yadav on being asked about #DadriIncident pic.twitter.com/nxgkEEx3hD

— ANI (@ANI_news) October 3, 2015

अखलाक का परिवार दादरी इलाके में लगभग 35 वर्षों से रह रहा है और इनका यहां काफी सम्मान है. लेकिन घटना के दिन ऐसी अफवाह फैली कि अखलाक के घर पर बीफ पका और उन लोगों ने खाया, तो कुछ शरारती तत्वों ने भीड़ इकट्टी कर उनके घर पर धावा बोल दिया और अखलाक की हत्या कर दी और उसके बेटे को अधमरा कर दिया. हालांकि बाद में एक परिवार ने ही अखलाक के परिवार को शरण दी और उनकी जान बचायी. लेकिन इस मुद्दे को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रोटी सेंक रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें