लखनउ : आजम खान ने कहा है भारतीय जनता पार्टी ने 2002 के गुजरात में नया एक्सपेरिमेंट किया. अब वही भाजपा बिहार में गौमांस का मुद्दा उठा रही है. अबतक बिहार में अगड़ों का पिछड़ों का मुद्दा था, लेकिन अब वहां गौ मांस का मुद्दा हो गया है. उन्होंने कहा है कि यह बहुत आसान है कि किसी को यह कह कर की उसने गौ मांस खाया है, उसकी जान ले ली जाये. उन्होंने कहा है कि ऐसा तो सड़क चलते किसी के साथ किया जा सकता है. आजम खान ने कहा कि यह देश के लिए बहुत खतरनाक है.
उन्होंने कहा कि जसि्टस काटजू ने बीएचयू में सेमिनार में कहा है कि वे गौमांस खाते हैं, उन्होंने यह बात कई बार दोहरायी. आजम ने सवाल उठाया चूंकि वे मुसलमान नहीं हैं, इसलिए सही हैं? आजम खान ने कहा कि पांच सितारा होटलों को लाइसेंस दिया जाता है, उसमें यह भी शामिल होता है कि वहां बीफ पराेसा जायेगा. यह लाइसेंस राज्य नहीं केंद्र सरकार देती है. आजम खान ने कहा कि आरएसएस ने तय किया है कि उत्तरप्रदेश को आग में झोंक कर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने तय कर लिया है, तो इस भला 18 करोड़ मुसलमान कैसे रोकेंगे.
आजम खान ने कहा कि राजनाथ सिंह ने बापू के बाद अशोक सिंघल को सबसे बड़ा आंदोलन खड़ा करने वाला शख्स करार दिया. उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि वे सिर्फ हिंदुओं के नहीं सवा सौ करोड़ भारतीयों के गृहमंत्री हैं. आजम ने यह भी कहा कि हम नरेंद्र मोदी से बार बार अपील कर रहे हैं कि वह उपद्रव व इस तरह की हिंसा रोकें.