यूपी में जहरीली शराब पीने से 37 की मौत,10 पुलिसकर्मी निलंबित

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के मुबारपुर थाना अंतर्गत कई गांवों में बीती रात अवैध जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मृत्यु हो गयी और लगभग 24 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. इनमें कई की हालत गंभीर है. पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने बताया कि उक्त घटना बीती रात उस समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 12:03 PM

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के मुबारपुर थाना अंतर्गत कई गांवों में बीती रात अवैध जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मृत्यु हो गयी और लगभग 24 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. इनमें कई की हालत गंभीर है.

पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने बताया कि उक्त घटना बीती रात उस समय हुई जब विभिन्न गांवों के लोग अवैध कच्ची शराब पीकर अपने घरों को गये. इसी बीच इन लोगों की तबीयत खराब होने लगी. इनमें से कुछ की घरों पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. कुछ लोगों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई.

मामले पर कार्रवाई करते हुए 10 पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है.

मृतकों में धूरा चौहान (65), गोपाल (35) अदामपुर गांव, शिवचंद राजभर (56) जीरा गौड (45), मुरली (50) अटरडिहा गांव, मनोज (50) कौरिया गांव, मंगल पटवा (52) अमिलो गांव और दुखीराम (50) चकिया गांव शामिलहैं.घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी संबंधित गांवों में पहुंच गये हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं.उपचार के लिए भर्ती दो दर्जन लोगों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version