काशीनाथ सिंह ने साहित्य अकादमी सम्मान लौटाने की घोषणा की
वाराणसी : हिंदी के जानेमाने साहित्यकार काशीनाथ सिंह ने आज घोषणा की कि वह दादरी की घटना और कन्नड लेखक एम एम कालबुर्गी की हत्या के विरोध में अपना साहित्य अकादमी सम्मान लौटा देंगे. सिंह को 2011 में उनके उपन्यास ‘‘रेहन पर रग्घू” के लिए साहित्य अकादमी का सम्मान मिला था. ‘‘काशी का अस्सी” उनकी […]
वाराणसी : हिंदी के जानेमाने साहित्यकार काशीनाथ सिंह ने आज घोषणा की कि वह दादरी की घटना और कन्नड लेखक एम एम कालबुर्गी की हत्या के विरोध में अपना साहित्य अकादमी सम्मान लौटा देंगे.
सिंह को 2011 में उनके उपन्यास ‘‘रेहन पर रग्घू” के लिए साहित्य अकादमी का सम्मान मिला था. ‘‘काशी का अस्सी” उनकी बेहद चर्चित कृतियों में से एक है और इस पर मोहल्ला अस्सी के नाम से एक हिंदी फिल्म भी बनी है.
सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि देश में ‘‘अभिव्यक्ति की आजादी” को नियंत्रित किया जा रहा है तथा ‘‘लेखक समुदाय के विरोध पर राजनीतिक नेतृत्व असहिष्णु होता जा रहा है.”