Aligarh News: अलीगढ़ की लोक अदालत में 56 हजार से अधिक मामले निपटे, 23 करोड़ से अधिक की वसूली

Aligarh News: अलीगढ़ में लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत ने रिकॉर्ड कायम करते हुए एक ही दिन के अंदर 56 हजार 494 मामलों का निस्तारण किया और 23 करोड़ 56 लाख 3 हजार 257 रुपये वसूल किए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2022 11:04 AM

Aligarh News: अलीगढ़ में लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में आए हुए सभी मामलों का निस्तारण एक ही दिन में किया जा रहा है. लोक अदालत ने रिकॉर्ड कायम करते हुए एक ही दिन के अंदर 56 हजार 494 मामलों का निस्तारण किया और 23 करोड़ 56 लाख 3 हजार 257 रुपये वसूल किए.

अलीगढ़ में हुआ लोक अदालत का आयोजन….

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अलीगढ़ दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ जिला जज डॉ.बब्बू सारंग ने किया. इसमें वैवाहिक,पारिवारिक विवाद,मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम,सभी दीवानी मामले,श्रम एवं औद्योगिक विवाद, पेंशन मामले, वसूली,सभी राजीनामा योग्य फौजदारी और विवाद के मामले निपटाए गए.

56 हजार से अधिक मामले हुए निस्तारित

पिछली लोक अदालत में 32 हजार मामले निस्तारित किए गये थे. इस बार 56 हजार 494 मामले पर डिसीजन हुआ. सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्र कुमार ने बताया कि 9,10 और 11 नवम्बर को 3500 लघु वादों का निस्तारण कराया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के कुल 11264 मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया. विभिन्न विभागों एवं बैंक लोन रिकवरी,वित्तीय संस्थाओं, दूरभाष, मोबाइल कम्पनी आदि के द्वारा कुल 45 हजार 230 मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया.

23 करोड़ 56 लाख 3 हजार 257 रुपये वसूले…

  • सतेन्द्र कुमार, पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय द्वारा 23 वादों का निस्तारण कर रुपये 14,150289 वसूले.

  • चन्द्रभानु सिंह, पीठासीन अधिकारी, मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण द्वारा 436 वादों का निस्तारण करके रुपये 76,515181 का प्रतिकर अवार्ड घोषित कर दुर्घटनाग्रस्त परिवार के सदस्यों को दिलाया.

  • मनोज कुमार अग्रवाल, प्रथम अपर जिला जज द्वारा 5 वाद का निस्तारण करके रुपये 65,8759 अर्थदण्ड वसूले.

  • संजीव कुमार सिंह, विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट, द्वारा 8 वाद का निस्तारण करके रुपये 5000 अर्थदण्ड वसूले.

  • सुभाष चन्द-अष्ठम, विशेष न्यायाधीश आवश्यक बस्तु अधिनियम द्वारा 371 विद्युत अधिनियम के मामलो का निस्तारण करके रुपये 3,27,000 अर्थदण्ड वसूला.

  • राघवेन्द्र मणि, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अलीगढ द्वारा सर्वाधिक 5210 वादों का निस्तारण करके रुपये 90,4130 अर्थदण्ड वसूला.

  • मोहम्मद फिरोज, सिविल जज सीडि द्वारा 55 वादों का निस्तारण करके रुपये14,143218 का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version