मुसलमान परिवार ने मनाया गाय का जन्‍मदिन, काटा 10 किलो का केक

मेरठ : एक ओर जहां देशभर में गाय और बीफ को लेकर बवाल मचा हुआ है वहीं उत्तर प्रदेश के हापुण शहर में एक मुसलमान परिवार ने अपने गाय का जन्‍मदिन धूमधाम से मनाया है. हापुण के सिकन्दर गेट में रहने वाले इरशाद ने अपनी गाय ‘जूली’ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. यही नहीं उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 2:49 PM

मेरठ : एक ओर जहां देशभर में गाय और बीफ को लेकर बवाल मचा हुआ है वहीं उत्तर प्रदेश के हापुण शहर में एक मुसलमान परिवार ने अपने गाय का जन्‍मदिन धूमधाम से मनाया है. हापुण के सिकन्दर गेट में रहने वाले इरशाद ने अपनी गाय ‘जूली’ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. यही नहीं उसके पहले जन्मदिन पर परिवार ने 10 किलो का एग लेस केक भी काटा और अपने गाय को बर्थ डे कैप भी पहनायी. एक तरफ जब गोमांस के मुद्दे ने देश में साम्प्रदायिक उन्माद फैला रखा है. यूपी के दादरी में एक युवक अखलाक को घर में गोमांस रखने और खाने की अफवाह मात्र से भीड़ द्वारा पीट-पीट कर मार दिया जाता है. वहीं ऐसी खबरे देश में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करता है.

केमिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट कंपनी में काम करने वाले इरशाद के परिवार में 40 वर्षों से गाय पाली जाती रही है. इरशाद के पिता हाजी अब्दुल गनी को अपनी गायों से बेहद प्यार था. उन्होंने ही 2008 में अपने घर में पैदा होने वाली गायों के नामकरण और उनके जन्मदिन मनाने की परंपरा शुरू की. इसी वर्ष 29 जुलाई को हाजी अब्दुल गनी का देहांत हो गया. अपनी गायों के बारे में इरशाद बताते हैं, ‘जूली और उसकी मां भोली हमारे परिवार की सदस्य हैं, हम उनका वैसे ही ध्यान रखते हैं जैसे अपने बच्चों का रखते हैं. ये जूली का पहला जन्मदिन था इसलिए हमने पहले से ही इसे भव्य तरीके से मनाने की योजना बनायी और करीब 100 मेहमानों को इस बर्थ डे पार्टी में आमंत्रित किया.’

इरशाद ने कहा, ‘हमने 10 किलो का एगलेस वनीला केक ऑर्डर किया जिस पर दो काऊ शेप की कैन्डल भी लगी थी. सभी मेहमान भी जूली के लिए उसके पसंदीदा फल गिफ्ट के तौर पर लेकर आए.’ अपनी गाय के जन्मदिन पार्टी में इस परिवार ने 40,000 रुपये खर्च किये

Next Article

Exit mobile version