ऑनर किलिंग : प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहन को गोली मारी
मेरठ : शहर में प्रेम विवाह करने पर भाई ने बहन को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना लिसाडी गेट प्रभारी रविन्द्र यादव ने शुक्रवार को बताया कि लिसाडी गेट क्षेत्र के समरगार्डन कालोनी निवासी सिराजुद्दीन की पुत्री हिना (33) ने परिवार वालों की इच्छा के […]
मेरठ : शहर में प्रेम विवाह करने पर भाई ने बहन को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना लिसाडी गेट प्रभारी रविन्द्र यादव ने शुक्रवार को बताया कि लिसाडी गेट क्षेत्र के समरगार्डन कालोनी निवासी सिराजुद्दीन की पुत्री हिना (33) ने परिवार वालों की इच्छा के खिलाफ करीब 10 साल पहले पडोस के ही अमजद नामक युवक से कोर्ट मैरिज की थी.
बताया जाता है कि बृहस्पतिवार को किसी बहाने से हिना के भाई इंतजार ने उसे घर बुलाया. जब वह घर आ रही थी तो रास्ते में ही इंतजार और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया और इंतजार ने हिना की गर्दन से तंमचा सटा कर गोली मार दी. घटना के बाद इंतजार और उसके दोनों साथी मौके से फरार हो गए. अस्पताल में भर्ती हिना के बयान के आधार पर पुलिस ने इंतजार और उसके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है.