भाजपा ने बदला उत्तर प्रदेश के बहराइच में मोदी रैली का स्थल

बहराइच : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आठ नवम्बर को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए उसे एक बड़े और खुले मैदान में आयोजित करने का फैसला किया है. प्रस्तावित रैली के प्रभारी और पार्टी विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 12:01 PM

बहराइच : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आठ नवम्बर को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए उसे एक बड़े और खुले मैदान में आयोजित करने का फैसला किया है.

प्रस्तावित रैली के प्रभारी और पार्टी विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया है कि पहले मोदी की रैली को शहर के बीच स्थित सार्वजनिक गेंदघर मैदान पर करने की योजना थी, मगर रैली में भारी भीड़ के आने की संभावना को देखते हुए रैली स्थल बदल दिया गया है.

उन्होंने बताया कि अब रैली शहर के बाहर नानपारा मार्ग पर एक निजी और बड़े मैदान पर आयोजित की जायेगी, जिसके लिए किसानों की सहमति से उनके आस-पास के खेत भी ले लिये गये है. वर्मा ने बताया कि रैली स्थल का नामकरण राजा सुहेलदेव के नाम पर किया गया है और नई व्यवस्था के बारे में जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version