गायों की हत्या ना करें, उनके लिए कब्रिस्तान की व्यवस्था करें : आजम
रामपुर (उत्तर प्रदेश) : गोहत्या पर प्रतिबंध के पक्ष में बोल चुके उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने आज सम्मान के रुप में मृत गायों के लिए कब्रिस्तान की व्यवस्था करने को कहा. आजम ने लोगों से अनुरोध किया कि वे बूढी और प्रजनन में अक्षम गायों को न बेचें. यहां आज एक बाजार […]
रामपुर (उत्तर प्रदेश) : गोहत्या पर प्रतिबंध के पक्ष में बोल चुके उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने आज सम्मान के रुप में मृत गायों के लिए कब्रिस्तान की व्यवस्था करने को कहा. आजम ने लोगों से अनुरोध किया कि वे बूढी और प्रजनन में अक्षम गायों को न बेचें.
यहां आज एक बाजार का उद्घाटन करने के बाद, आजम ने कहा, ‘‘मैं गो हत्या बंद करने के पक्ष में हूं. लोगों को प्रजन्न क्षमता खो चुकीं या बूढी हो चुकी गायों को नहीं बेचना चाहिए.” अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए मंत्री ने विभिन्न मुसलमान राजाओं का उदाहरण दिया जिन्होंने गायों को मारने पर प्रतिबंध लगाया था.
उन्होंने कहा, ‘‘मृत गायों के लिए कब्रिस्तान का इंतजाम किया जाना चाहिए.” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए खान ने आरोप लगाया कि वे विदेशी धरती पर देश की छवि खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा, वे यह कह कर भारत को बदनाम कर रहे हैं कि ‘‘देश में (उनके सत्ता में आने से पहले) बेईमानी, रिश्वतखोरी आदि मौजूद थी.”
आजम खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आकाशवाणी पर अपने ‘‘मन की बात” करने के बजाए जनता के ‘‘मन की बात सुननी” चाहिए. उनके मन की बात बढ़ती महंगाई से जूझ रहे लोगों को राहत नहीं दिला सकती. उन्हें पाकिस्तान चले जाने की सलाह देने वालों को निशाना बनाते हुए मंत्री ने पलट कर कहा, ‘‘वे मुझे यह भी सलाह दें कि कैसे मैं जौहर विश्वविद्यालय और अपने द्वारा किए गए अन्य विकास कार्यों को भी साथ ले जा सकता हूं.”