Kanpur News: उत्तर प्रदेश में लगातार डेंगू के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कानपुर में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे में 58 नए मरीज पाए गए हैं. इनमें से 13 दूसरे जिलों के है.वही 18 मरीजों की हालत गंभीर है.सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी के साथ यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 261 पहुंच गई है.
बीते गुरुवार को कुल 241 सैंपलों की जांच हुई जिसमें 58 डेंगू पॉजीटिव मिले हैं.इनमें से 14 गंभीर मरीजों को उर्सला और चार को हैलट में भर्ती कराया गया है.बता दें कि, कल्याणपुर स्थित रामसिंह का पुरवा में एक साथ आठ डेंगू पॉजीटिव मिले हैं.इनमें रोहित, प्रशांत, निकिता, खुशी, प्रीती, रचना और नंदी आदि हैं.सभी के सैंपल कल्याणपुर सीएचसी के जरिए लिए गए थे.आठ में से तीन की हालत गंभीर है.
डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने 5 ब्लॉकों में मेडिकल कैम्प लगाए हैं. कल्याणपुर, भीतरगांव, ककवन, बिल्हौर व सरसौल में लगातार बीमारियां फैलने पर कैम्प लगाया गया है.सीएमओ के मुताबिक अगर किसी को डेंगू व बुखार के संबंध में कोई भी सूचना मिले तो 9335301096 पर सूचना दे सकता है.
कानपुर कैंट इलाके में फैली गंदगी से डेंगू का खतरा बढ़ गया है. पूर्व विधायक सोहेल अंसारी ने कैंट बोर्ड को ज्ञापन देकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की. पूर्व विधायक ने कहा कि डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है इलाके में सफाई व्यवस्था भी धड़ाम है.बोर्ड को पत्र लिखा है जल्द ही सफ़ाई करवाने के लिए.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी