जोशी ने कहा काम के प्रति गंभीर नहीं हैं गृह मंत्री
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पटना में सिलसिलेवार बम विस्फोट के बाद वहां जाने के बजाय उन्होंने बालीवुड के एक कार्यक्रम में शिरकत करना ज्यादा जरुरी समझा. जोशी ने यहां संवाददाताओं […]
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पटना में सिलसिलेवार बम विस्फोट के बाद वहां जाने के बजाय उन्होंने बालीवुड के एक कार्यक्रम में शिरकत करना ज्यादा जरुरी समझा.
जोशी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘पटना में बम विस्फोटों के बाद अपेक्षा थी कि गृहमंत्री वहां जाएंगे लेकिन वह बालीवुड के कार्यक्रम में गये और वहां देर से पहुंचने पर उन्होंने माफी भी मांगी.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर तनाव और दबाव लगातार बढ़ रहा है लेकिन केंद्र सरकार के पास सरहदों की सुरक्षा मजबूत करने की कोई योजना नहीं है.
जोशी ने आरोप लगाया कि सीमापार से भारत में घुसपैठ जारी है. इसी वजह से गृह मंत्री ने अपना जम्मू-कश्मीर का दौरा बीच में ही छोड़ दिया. शिंदे अपने काम के प्रति उतने गम्भीर नहीं है, जितना उन्हें होना चाहिये.
उन्होंने कहा कि युद्ध के तरीकों में काफी बदलाव होने के बावजूद नये सैन्य उपकरण सालों से नहीं खरीदे गये हैं. सरकार ऐसी योजनाओं पर बजट खर्च करने में मशगूल है जिनमें या तो भ्रष्टाचार फैला है या फिर उनका राजनीतिकरण हो रहा है.