आजम पर देशद्रोह का मुकदमा

बदायूं (उप्र) : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं सपा महासचिव आजम खां के खिलाफ देशद्रोह के मामले में वादी के बयान दर्ज हो गये हैं. वादी पक्ष के वकील अरविन्द सिंह परमार ने आज बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम सिद्दीकी की अदालत में कल बयान दर्ज किये गये. बजरंग दल के जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 3:33 PM

बदायूं (उप्र) : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं सपा महासचिव आजम खां के खिलाफ देशद्रोह के मामले में वादी के बयान दर्ज हो गये हैं. वादी पक्ष के वकील अरविन्द सिंह परमार ने आज बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम सिद्दीकी की अदालत में कल बयान दर्ज किये गये.

बजरंग दल के जिला संयोजक उज्जवल गुप्ता ने 2011 में आजम के कश्मीर पर दिये एक विवादास्पद बयान पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया था. परमार ने कहा कि अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 20 नवंबर तय की है और इस तारीख पर आजम को तलब किया जा सकता है.
आजम ने दिसंबर 2010 में एक आंदोलन के दौरान कथित रुप से कहा था कि गुलाम नबी आजाद मनमोहन सिंह सरकार में कश्मीर से एकमात्र मुस्लिम मंत्री हैं, जिसके बारे में स्पष्ट नहीं है कि ये भारत का हिस्सा है या पाकिस्तान का.

Next Article

Exit mobile version