नहीं बख्शे जाएंगे माहौल बिगाड़ने वाले: मुख्यमंत्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की बात दोहराते हुए आज कहा कि जो दोषी हैं, बख्शे नहीं जाएंगे और किसी के साथ नाइंसाफी नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री ने यहां मंडी परिषद द्वारा संचालित 2318 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 2:30 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की बात दोहराते हुए आज कहा कि जो दोषी हैं, बख्शे नहीं जाएंगे और किसी के साथ नाइंसाफी नहीं की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने यहां मंडी परिषद द्वारा संचालित 2318 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण अवसर पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘पुलिस महानिदेशक मुजफ्फरनगर में हैं, वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, मगर जो लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं उनसे सख्ती से निपटा जाएगा.’’ इस जिक्र पर कि मुजफ्फरनगर में बुधवार को दो घटनाओं में चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस जहां एक मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं दूसरे मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, अखिलेश ने कहा कि पुलिस के पास दोनों घटनाओं के बारे में पूरी जानकारी है और दोनों में यथोचित कार्रवाई की जाएगी.

हाल में मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित 15..16 मुसलमान युवकों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के सम्पर्क में होने के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दावे के बारे में सवाल होने पर उन्होंने जवाब टालते हुए कहा, ‘‘बड़े नेता हैं, बड़ी बात कहते हैं.’’ केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश, खासकर बुंदेलखण्ड में पूरी चुस्ती से लागू नहीं किये जाने के राहुल के आरोप की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी भी योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं, प्रदेश सरकार उनमें पूरा सहयोग कर रही है. राहुल ने यह आरोप हमीरपुर के राठ में अपनी रैली में लगाया था.

Next Article

Exit mobile version