उत्तर प्रदेश में गोली मार कर दो भाईयों की हत्या

मुजफ्फरनगर (उप्र) : यहां जिले के कांधला थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले फतेहपुर गांव में अज्ञात हमलावरों ने दो भाईयों की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वीके मिश्रा ने आज यहां बताया कि रसोलपुर गांव के निवासी महाबीर सिंह (50) और प्रवेश कुमार (45) को कल शाम उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 1:22 PM

मुजफ्फरनगर (उप्र) : यहां जिले के कांधला थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले फतेहपुर गांव में अज्ञात हमलावरों ने दो भाईयों की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वीके मिश्रा ने आज यहां बताया कि रसोलपुर गांव के निवासी महाबीर सिंह (50) और प्रवेश कुमार (45) को कल शाम उस समय गोली मारी गयी जब वे कांधला की ओर जा रहे थे. दोनों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कथित हमलावरों की तलाश शुरू की. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version