बिहार चुनाव के नतीजे बुद्धिजीवियों का जनादेश: आजम खान
रामपुर (उप्र) : सपा नेता आजम खान ने आज कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा की हार राज्य के बुद्धिजीवियों का सामूहिक जनादेश है. खान ने महात्मा गांधी के हवाले से कहा कि ‘‘गलत तरह से हथियाई सत्ता आपको परास्त करेगी.” उन्होंने कहा, ‘‘यह बिहार से बुद्धिजीवियों का फैसला है.” इस बीच, सपा नेता ने […]
रामपुर (उप्र) : सपा नेता आजम खान ने आज कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा की हार राज्य के बुद्धिजीवियों का सामूहिक जनादेश है. खान ने महात्मा गांधी के हवाले से कहा कि ‘‘गलत तरह से हथियाई सत्ता आपको परास्त करेगी.” उन्होंने कहा, ‘‘यह बिहार से बुद्धिजीवियों का फैसला है.” इस बीच, सपा नेता ने ‘‘बढ़ती असहिष्णुता” पर लेखकों, कलाकारों और अन्य के विरोध के खिलाफ राष्ट्रपति भवन तक मार्च का नेतृत्व करने पर कल बालीवुड कलाकार अनुपम खेर की आलोचना की थी.
खान ने दावा किया कि खेर ने ‘‘दिल्ली में मार्च का नेतृत्व कर एक अजीब स्थिति पैदा कर दी. खेर ने बुद्धिजीवियों का अपमान किया.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से जोर देता रहा हूं कि सिनेमा के पर्दे पर नाचने और गाने वाले लोग पढे-लिखे लोगों और लेखकों के अपमान में संलिप्त हैं.” खान ने कहा, ‘‘चूंकि स्क्रिन ऐक्टर इज्जत और धन पाते हैं, उन्हें बुद्धिजीवियों की कतार में नहीं रखा जा सकता.”