Loading election data...

Aligarh Ammonia Gas Leak: अलीगढ़ में अमोनिया गैस रिसाव मामले में 6 गिरफ्तार, मीट फैक्ट्री मालिक फरार

रोरावर थाने के तालसपुर में अलदुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव मामले में 7 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हुआ था. अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मामले की जांच के आधार पर 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक फरार है. पुलिस जांच का मानना है कि हादसा टेक्निकल कमी के कारण हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2022 6:47 PM

Aligarh News: अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र में तालसपुर के अलदुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव होने से 59 लोगों की तबीयत खराब हो गई थी, जिसको लेकर के मामला दर्ज किया गया, जिसमें 6 गिरफ्तारियां हुई हैं.

मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव में 6 गिरफ्तार

रोरावर थाने के तालसपुर में अलदुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव मामले में 7 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हुआ था. अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मामले की जांच के आधार पर 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक फरार है. पुलिस जांच का मानना है कि हादसा टेक्निकल कमी के कारण हुआ है. रखरखाव की कमी भी देखी गई है. मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव मामले में पुलिस ने जरनल मैनेजर हॉर्टी कल्चर सी-4 अलिंग हाईट शमशाद मार्केट थाना सिविल लाइंस निवासी शशिकांत सिंह, एचआर मैनेजर मोहम्‍मद परवेज, एचएआर मैनेजर अजय श्रीवास्तव, मोहम्‍मद अलीम, प्लांट एचओडी जावेद अख्तर, प्रोडक्शन इंचार्ज सरफराज को गिरफ्तार किया है. 7 में से 6 को गिरफ्तार किया गया है जबकि अभी फैक्ट्री का मालिक फरार है. फरार संराय मिया थाना देहलीगेट निवासी हाजी जहीर की जल्दी ही गिरफ्तारी हो सकती है.

अमोनिया गैस लीक होने से हुआ हादसा

घटना के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि, रोरावर क्षेत्र में एक मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने की जानकारी मिली, जहां ज्यादातर महिलाएं पैकेजिंग का काम करती हैं. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद करीब 50 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि सभी स्थिर हैं. फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव के कारण काम कर रहे 59 कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिससे कई बेहोश हो गए. स्थानीय नागरिकों द्वारा बेहोश लोगों को गाड़ियों में भरकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव की जानकारी होते ही अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी के साथ-साथ प्रदूषण विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घायल लोगों को फैक्ट्री से निकाल लिया गया और एंबुलेंस के माध्यम से जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से बड़ा हादसा, 59 मजदूर बेहोश

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version