16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किस्‍मत: बरेली में लूट की रकम बांटते वक्‍त 6 बदमाश गिरफ्तार, 4 द‍िन पहले लिकर सेल्समैन से की थी लूट

बदमाश सेल्समैन से लूटी गई रकम का बंटवारा कर रहे थे. बंटवारे के दौरान पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास लूटी गई रकम,फटे चेक, चेक पासबुक और बोलेरो गाड़ी बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने रविवार को अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन के साथ हुई डकैती का खुलासा किया है. यह बदमाश सेल्समैन से लूटी गई रकम का बंटवारा कर रहे थे. बंटवारे के दौरान पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास लूटी गई रकम,फटे चेक, चेक पासबुक और बोलेरो गाड़ी बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है.

लूटी गई रकम बांट रहे थे

शहर के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पूरनापुर गांव के रास्ते पर हारूनगला बियर शॉप और कंथारिया अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन धर्मवीर सिंह और हरविंदर को बोलेरो कार सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट लिया था. सेल्समैन से बदमाशों ने नकद 85 हजार रुपए, सैमसंग मोबाइल, दुकान की चाबी आदि को लूटकर फरार हो गए थे. इसके बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी थी.रविवार को आरोपी लूटी गई रकम बांट रहे थे.

Also Read: बरेली में दोस्त निकला दोस्त का कातिल, पुलिस ने किया खुलासा, जानें कब, क्यों और कैसे?
कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया

पुलिस ने बलीपुर अहमदपुर को जाने वाले झुमका स्टेट आवासीय कॉलोनी से बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उगनपुर गांव निवासी रोहिताश, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर धीमरी गांव निवासी विचित्र पाल, कुम्हारा गांव निवासी सनी पटेल, विशारतगंज थाना क्षेत्र के सिसौना गांव निवासी विकास, पीलीभीत जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के लालौरी खेड़ा निवासी आदित्य शर्मा उर्फ रोहित और हरचुईया निवासी विक्की पटेल को नकद 61 हजार, दो तमंचे, तीन चाकू, फटे चेकबुक, लूट में प्रयुक्त बोलेरो कार के साथ गिरफ्तार किया है.इनके खिलाफ कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें