Agra: दूध गर्म करने के लिए जलाई गैस, सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, बच्ची की मौत, पिता-पुत्र घायल

Agra News: घर में आग लगने से बच्ची की मौत की ये घटना थाना खंदौली क्षेत्र के ग्राम बेलौठ की है, जहां डोरीलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. बुधवार की रात घर में रखा सिलेंडर लीक होने से दर्दनाक हादसा हो गया. घर में लगी आग की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2022 9:30 AM

Agra News: आगरा में एक गैस सिलेंडर लीक हो जाने के कारण घर में भीषण आग लग गई. जिससे 6 महीने की मासूम बच्ची जिंदा जल गई और घर में मौजूद पिता और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. किसी तरह ग्रामीणों ने घर में लगी आग पर काबू पाया और घायल बाप-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना खंदौली क्षेत्र की है.

सिलेंडर लीक होने से लगी घर में आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना खंदौली क्षेत्र के ग्राम बेलौठ के निवासी डोरीलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. बुधवार की रात को डोरीलाल, उनका बेटा और उनकी 6 महीने की धेवती व पत्नी घर में मौजूद थी. इसी दौरान लाइट चली गई इसके बाद डोरी लाल की पत्नी राजकुमारी ने रोशनी के लिए मोमबत्ती जलाई, लेकिन राजकुमारी को क्या पता था कि घर में रखा हुआ सिलेंडर लीक हो रहा है. मोमबत्ती जलाने के बाद राजकुमारी रसोई में चली गई.

दूध गर्म करने के लिए जलाई थी गैस

दरअसल, डोरीलाल की पत्नी राजकुमारी ने घर का सारा काम खत्म कर दिया था और अपनी धेवती के लिए दूध गर्म करने गई थी. जैसे ही दूध गर्म करने के लिए उसने गैस जलाई तुरंत ही आग लग गई. जिसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान घर में मौजूद डोरीलाल और उनका बेटा ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गए और राजकुमारी की 6 महीने की देवती जिंदा जल गई.

लोगों के पहुंचने तक हो चुकी थी बच्ची की मौत

डोरीलाल के घर में आग लगने पर चीख-पुकार मचने लगी. आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर आ गए और उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. किसी तरह से ग्रामीणों ने डोरीलाल और उनके बेटे को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.

Next Article

Exit mobile version