हाय रे महंगाई! शाहजहांपुर सब्जी मंडी में अनोखी चोरी, 60 किलो नींबू, 40 किलो लहसुन और 38 किलो प्याज चोरी
थाना तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी में कारोबार करने वाले मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है. जहां वह सिर्फ नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेंचते हैं. व्यापारी का कहना है कि देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ली.
Shajhanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक अनोखी चोरी हुई है. महंगाई को समझने के लिए इस चोरी की खबर को पढ़ना और समझना जरूरी है. जनपद की सब्जी मंडी में एक बड़ी चोरी हुई है. चोरी गहनों या रुपयों की नहीं बल्कि नींबू, प्याज और लहसुन की हुई है. अब चारों ओर इसी की चर्चा है.
नींबू की कीमत 200 रुपये होने वाली है…
जानकारी के मुताबिक, थाना तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी में कारोबार करने वाले मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है. जहां वह सिर्फ नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेंचते हैं. व्यापारी का कहना है कि देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ली. खुले बाजार में इन दिनों नींबू की कीमत 200 रुपये तक पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि चोर ने 60 किलो नींबू, 40 किलो लहसुन और 38 किलो प्याज चोरी किया है.
Also Read: Kheri News: बिजली विभाग के जेई ने एक रात के लिए मांगी लाइनमैन से उसकी बीवी, आहत पति ने दी जान
महंगाई के चलते चोरों ने बोला धावा…
व्यापारी मनोज कश्यप कहते हैं कि महंगी हो चलीं सब्जियों के चलते ही शायद इस चोरी को अंजाम दिया गया है. चोरों ने गोदाम पर धावा बोलकर 50 किलो नींबू, प्याज और लहसुन चोरी कर लिया. चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 10 हज़ार रुपये बताई जा रही है. सब्जी की चोरी से व्यापारियों में खासी नाराजगी है. व्यापारी ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इलाके में खास तौर पर नींबू की हुई चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. व्यापारी मनोज कश्यप ने कहा कि देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ली. हालांकि, उन्होंने इस संबंध में थाने में कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई है.