भाजपा नेता समरपाल सिंह का निधन
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पूर्व विधायक समरपाल सिंह का आज मेरठ में सड़क हादसे में निधन हो गया. वह 54 वर्ष के थे.भाजपा के प्रान्तीय प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने यहां बताया कि सिंह दो बार विधायक तथा एक बार विधान परिषद सदस्य भी रह चुके थे. इन […]
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पूर्व विधायक समरपाल सिंह का आज मेरठ में सड़क हादसे में निधन हो गया. वह 54 वर्ष के थे.भाजपा के प्रान्तीय प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने यहां बताया कि सिंह दो बार विधायक तथा एक बार विधान परिषद सदस्य भी रह चुके थे.
इन दिनों वह भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे. छात्र राजनीति के जरिये सियासत में कदम रखने वाले सिंह लखनउ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रह चुके थे. समरपाल सिंह के निधन पर दुख जाहिर करते हुए पाठक ने कहा कि सिंह हमेशा आम आदमी के हितों के संरक्षण के लिये संघर्ष करते रहे. उनके निधन से भाजपा को खासी क्षति हुई है.