संभल : उत्तर प्रदेश में संभल जिले की चंदौसी सीट से सपा विधायक लक्ष्मी गौतम तथा उनके पति के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और कल शाम दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट और हमला करने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि चंदौसी की सपा विधायक लक्ष्मी गौतम ने अपने पति दिलीप वार्ष्णेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है कि उन्होंने कुछ लोगों के साथ हमला बोल दिया और अपने रिवाल्वर से उनके ऊपर फायर भी किया ,जिससे वह बाल बाल बच गयीं.
उन्होंने बताया कि गौतम ने अपनी प्राथमिकी में वार्ष्णेय के भाइयों सर्वेश तथा सुनील को भी नामजद किया है.वहीं दूसरी ओर देर रात विधायक के पति वार्ष्णेय की ओर से भी एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है ,जिसमें लक्ष्मी गौतम, उनके चालक अमर सिंह और असीम अग्रवाल तथा अन्य के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व धमकाने के आरोप लगाया गया है.