बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में धार्मिक जुलूस से लौट रहे लोगों में शामिल कुछ अराजक तत्वों के एक प्रार्थनागृह में तोड़फोड़ करने से उपजे तनाव के बाद पुलिस ने 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सुजौली थाना क्षेत्र के घूरेपुर गांव में कल देर रात ताजिये दफन कर लौट रहे लोगों की भीड़ में शामिल कुछ अराजक तत्वों ने रास्ते में एक पूजास्थल में तोड़फोड़ की. इसे लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गये लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया.
उन्होंने बताया कि इस मामले में नौ नामजद तथा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने तथा अवैध रुप से भीड़ जमा करने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है. उनकी तलाश की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है.