बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के आंवला क्षेत्र में संदिग्ध रुप से जहरीला पदार्थ खाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गम्भीर रुप से बीमार हो गये.पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पैगा गांव के निवासी तुलाराम (65) तथा विद्यावती (60) की आज संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गयी. एक दिन पहले तुलाराम के ही परिवार के बच्चों रुमा (छह) तथा सपना (आठ) की भी इसी तरह मौत हो गयी थी.
उन्होंने बताया कि मृत बच्चों के पिता ऋषिपाल तथा मां नीलम समेत तीन लोगों को गम्भीर रुप से बीमार हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मृत सभी लोगों की मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने से हुई है. हालांकि मृत्यु की असल वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगाया जा सकता है. उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय यादव ने बताया कि पैगा गांव में चिकित्सकों का एक दल भेजा गया है जो पूरे मामले की जानकारी लेगा.