Loading election data...

UP Corona Update: यूपी में 24 घंटे में मिले 6411 कोरोना के नए मामले, नोएडा में 1141 और लखनऊ में 876 केस

लखनऊ में 2573 एक्टिव केस हैं. इनमें से मात्र 15 लोग ही हास्पिटल में भर्ती हैं. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2022 6:55 PM

UP Corona Update: कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो गया है. शनिवार को राज्य सरकार की ओर दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रदेश में बीते 24 घंटों में 6411 नए मामले सामने आए हैं.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कुल 2,20,496 सैम्पल की जांच की गई. विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,22,733 सैम्पल भेजे गए हैं. कोरोना संक्रमण के 6411 नये मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 9,44,29,513 सैम्पल की जांच की गयी है. उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 171 तथा अब तक कुल 16,88,395 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 18,551 एक्टिव मामले हैं. इनमें से 18,184 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में कल शुक्रवार को एक दिन में कुल 18,83,107 डोज दी गईं. इसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 4,85,490 डोज दी गई है. वहीं, 18 वर्ष से अधिक लोंगों को दी गई पहली डोज की संख्या 13,11,71,604 है. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 88.98 प्रतिशत है. दूसरी डोज 7,77,02,415 लगायी गयी है. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 52.71 प्रतिशत है. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 20,88,74,019 डोज दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 17,16,491 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है.

लखनऊ के आंकड़ों पर एक नजर

उन्होंने बताया कि लखनऊ में 2573 एक्टिव केस हैं. इनमें से मात्र 15 लोग ही हास्पिटल में भर्ती हैं. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. प्रदेश में सबसे अधिक 1141 मामले नोएडा, गाजियाबाद में 683, मेरठ में 636 हैं. वहीं, जालौन में संक्रमण का आंकड़ा शुण्य है.

Also Read: UP Election 2022: यूपी में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही इन कामों पर लगी पाबंदी, पढ़ें काम की खबर

Next Article

Exit mobile version