यूपी में दिमागी बुखार से आठ और बच्चों की मौत
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : दिमागी बुखार के कारण यहां आठ और बच्चों की मौत हो गई. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के इस पूर्वी इलाके में इस साल इस बीमारी के कारण मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 569 हो गयी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज बताया कि इन बच्चों की मौत यहां […]
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : दिमागी बुखार के कारण यहां आठ और बच्चों की मौत हो गई. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के इस पूर्वी इलाके में इस साल इस बीमारी के कारण मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 569 हो गयी है.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज बताया कि इन बच्चों की मौत यहां के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुयी. उन्होंने बताया कि इस बीमारी के कारण कल गोरखपुर के एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि शेष बच्चों की मौत रविवार और सोमवार को हुयी.
उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों के दौरान बीआरडी-एमसीएस में दिमागी बुखार के लक्षण वाले 48 लोगों को भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इन मौतों के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस साल इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 569 हो गयी है.