सचिन को ‘भारत रत्न’ दिये जाने के खिलाफ याचिका
लखनऊ : क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजे जाने की घोषणा पर सवाल उठाते हुए इसे निरस्त करने के आग्रह वाली एक जनहित याचिका आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में दायर की गयी. इस पर 25 नवम्बर को सुनवाई हो सकती है. यह जनहित याचिका […]
लखनऊ : क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजे जाने की घोषणा पर सवाल उठाते हुए इसे निरस्त करने के आग्रह वाली एक जनहित याचिका आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में दायर की गयी. इस पर 25 नवम्बर को सुनवाई हो सकती है.
यह जनहित याचिका आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर तथा उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने अधिवक्ता अशोक पाण्डेय के जरिये दायर की है. इसमें ‘भारत रत्न’ पुरस्कार दिये जाने की नीति को ठीक से परिभाषित करने तथा इसके लिये एक समिति बनाने का निर्देश देने का भी आग्रह किया गया है.याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता ने कहा है कि क्रिकेट विकास विरोधी खेल है.