मुलायम ने जन्‍मदिन पर बतौर गिफ्ट चुनाव में 75 सीटें जीतने की मांग की

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को अपने 75 वें जन्‍मदिन पर कार्यकर्ताओं से बतौर गिफ्ट चुनाव में 75 सीटें जीत कर देने की मांग की. उन्‍होंने कहा कि जब लोकसभा चुनाव में पार्टी को 75 सीटों पर जीत मिलेगी तब मैं समझूंगा की मेरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 8:28 AM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को अपने 75 वें जन्‍मदिन पर कार्यकर्ताओं से बतौर गिफ्ट चुनाव में 75 सीटें जीत कर देने की मांग की. उन्‍होंने कहा कि जब लोकसभा चुनाव में पार्टी को 75 सीटों पर जीत मिलेगी तब मैं समझूंगा की मेरा जन्‍मदिन मनाना सार्थकहुआ.

पार्टी मुख्‍यालय में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बहुत असमानता है और इसे हमारी पार्टी दूर करना चाहती है. उन्‍होंने कहा मुझे खुशी होगी जब गरीबों का जन्‍मदिन भी इसी तरह से मनाया जाएगा.

मुलायम सिंह ने अपना 75 वां जन्‍मदिन पार्टी मुख्‍यालय में केक काट कर मनाया. इस मौके पर उनके बेटे और उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव समेत पार्टी के अन्‍य नेता गण थे.

Next Article

Exit mobile version