Loading election data...

दुल्‍हन ने लिया दूल्‍हे का IQ टेस्‍ट, बारात लौटाई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश से एक बड़ी दिलचस्‍प खबर सामने आयी है. खबर है कि विवाह के मंडप में एक दूल्‍हे को दुल्‍हन के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. दूल्‍हे को न केवल दुल्‍हन के सवालों का सामना करना पड़ा, बल्कि असफल होने पर बिना दुल्‍हन के ही उसे वापस घर लौटना पड़ा मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:34 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश से एक बड़ी दिलचस्‍प खबर सामने आयी है. खबर है कि विवाह के मंडप में एक दूल्‍हे को दुल्‍हन के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. दूल्‍हे को न केवल दुल्‍हन के सवालों का सामना करना पड़ा, बल्कि असफल होने पर बिना दुल्‍हन के ही उसे वापस घर लौटना पड़ा

मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की है. बताया जा रहा है कि खुशबू नाम के लड़की की शादी औरैया के ओमवीर सिंह से होनी थी. लड़के वालों की ओर से बताया गया था कि लड़का स्‍नात‍क पास है. लेकिन दूल्‍हे की हरकतों की वजह से दुल्‍हन को शक हुआ और मंडप में ही आईक्‍यू टेस्‍ट का निर्णय लिया. फिर क्‍या था, मंडप में शुरू हो गयी सवालों और जवाबों का दौर.

दरअसल दुल्‍हन को दूल्‍हे की अयोग्‍यता पर तब शक हुआ जब लड़का मंत्र का सही से उच्‍चारण नहीं कर पा रहा था. तभी खुशबू ने मंडप में ही लड़के से कुछ सवाल पूछने की इजाजत मांगी. लड़का तैयार हुआ. खुशबू ने सबसे पहले दूल्‍हे से स्‍मार्ट फोन परनंबरडायल करने को कहा, लेकिन दूल्‍हा अपना नंबर भूल गया.

इसके बाद दुल्‍हन ने दूल्‍हे को स्‍मार्ट फोन चलाने को कहा. इसमें भी दूल्‍हा असफल रहा. फिर दुल्‍हन ने 69 और 79 में अंतर पूछा तो दूल्‍हा अपनी बगलें झांकने लगा और इस तरह से उसकी अयोग्‍यता की पोल खुल गयी. लड़की ने उसी समयदूल्‍हेसे शादी करने से इनकार कर दी. बाद में गांव के स्‍थानिय पंचायत को भी इस मामले में हस्‍तक्षेप करना पड़ा. पंचायत ने खुशबू को शादी के लिए काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन खुशबू शादी के लिए राजी नहीं हुई. अंत में बारात को वापस लौट जाना पड़ा और दोनों पक्षों ने आपसी रजामंदी के तहत एक-दूसरे को जो तोहफे दिये थे उसे वापस किया गया.

Next Article

Exit mobile version