एक परिवार की चार महिलाओं की मौत, दुर्घटना में 18 घायल

आगरा : आगरा-जयपुर राजमार्ग पर रुपवास शहर के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से एक ही परिवार की चार महिलाओं की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने आज बताया कि कल दोपहर को यह दुर्घटना उस समय हुई जब आगरा जिले के जागनेर शहर के पास स्थित मूसलपुर गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2013 1:25 PM

आगरा : आगरा-जयपुर राजमार्ग पर रुपवास शहर के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से एक ही परिवार की चार महिलाओं की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने आज बताया कि कल दोपहर को यह दुर्घटना उस समय हुई जब आगरा जिले के जागनेर शहर के पास स्थित मूसलपुर गांव के ये निवासी किसी संबंधी की मृत्यु का शोक प्रकट करने फतेहपुर सीकरी के पास स्थित गांव नागला बाले जा रहे थे.घायलों को भरतपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनमें से सात की हालत नाजुक है.मृतकों के नाम बादोदेवी( 65 ), रामदुलारी( 58 ), फूलवती( 40 )और अशर्फी( 35 )हैं.

सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित तीन की मौत

कानपुर : शहर में पिछले 24 घंटों में सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी.पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पहली घटना कल शाम उस समय हुई जब लक्ष्मनियापुरवा निवासी सियाराम( 40 )अपने पड़ोसी के अंतिम संस्कार के लिये साइकिल से कफन लेने जा रहा था. रास्ते में एक तेज रफ्तार स्कूटर ने उसकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर जा गिरा. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

टक्कर मारने के बाद स्कूटर सवार भागने लगा लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. उसका नाम शिवम बताया जाता है.

पुलिस ने सियाराम का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दूसरी घटना बारादेवी इलाके में हुई जहां एक महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गयी. बिल्हौर निवासी शांति देवी( 48 )अपने बेटे दिनेश के साथ मोटरसाइकिल से जूही जा रही थी. बारा देवी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे महिला गिर पड़ी और ट्रैक्टर के पहिये के नीचे गयी. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी तथा बेटा मामूली रुप से घायल हो गया. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

तीसरी घटना पनकी में हुई जहां एक कार को डंपर ने टक्कर मार दी. बेनाझाबर निवासी सोहन सिंह :48: एक साबुन फैक्टरी में चालक थे. वह अपने प्रबंधक को घर छोड़कर वापस रहे थे. अर्मापुर के पास एक डंपर ने कार को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये.पुलिस ने उन्हें कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डंपर का चालक मौके से भाग निकला.

Next Article

Exit mobile version