फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र में कल दो बालिकाओं की खेत में उगा चने का साग खाने से मृत्यु हो गयी.पुलिस ने बताया है कि दोनों बालिकाओं ने कल खेत में उगा चने का साग खाया जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.
दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहांदोनोंने दम तोड़ दिया.चिकित्सकों ने आशंका जताई है कि चने के साग की पत्तियों पर कीटनाशक दवा होने के कारण बालिकाओं की मौत हुई है.