11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी दंगों के घायलों को मिले पेंशन: भाजपा की मांग

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान घायल हुए 74 लोगों को रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के तहत प्रति माह 400 रपये पेंशन दिये जाने के आधार पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि इसके पहले हुए दंगों के घायलों को भी यह सुविधा मिलनी चाहिए. पार्टी […]

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान घायल हुए 74 लोगों को रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के तहत प्रति माह 400 रपये पेंशन दिये जाने के आधार पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि इसके पहले हुए दंगों के घायलों को भी यह सुविधा मिलनी चाहिए.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज यहां संवाद्दाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘सांप्रदायिक दंगों में घायल होने वालों को सहायता दिये जाने से भाजपा को कोई गुरेज नहीं है. मगर इसका आधार स्पष्ट होना चाहिए और मुजफ्फरनगर से पहले प्रदेश के अन्य भागों में हुए दंगों के घायलों को भी यह सहायता मिलनी चाहिए.’’ पाठक ने यह भी कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि उसने किस मानक के आधार पर मुजफ्फरनगर दंगों में घायल हुए लोगों में 74 लोगों का चयन किया है. सवाल किया कि जिन दंगों में 62 लोग मारे गये हों उनमें घायलों की संख्या क्या सिर्फ 74 ही है?

भाजपा प्रवक्ता ने मुजफ्फरनगर से पहले टाण्डा से लेकर आगरा के कोसीकला तक हुए अनेक दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि पेंशन सिर्फ मुजफ्फरनगर के दंगों में घायल हुए लोगों को ही नहीं सभी सांप्रदायिक दंगों में घायल हुए लोगों को मिलनी चाहिए और सरकार को इस संबंध में जाति मजहब से उपर उठकर समतावादी नीति बनानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें