सड़क हादसों में तीन की मौत, सात घायल

कानपुर : शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़क हादसों में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य लोग घायल हो गये.पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सड़क हादसों में पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की मौत हुई है. पहला हादसा अर्मापुर इस्टेट गेट पर बने स्पीड ब्रेकर पर हुआ.ओईएफ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2013 12:48 PM

कानपुर : शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़क हादसों में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य लोग घायल हो गये.पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सड़क हादसों में पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की मौत हुई है. पहला हादसा अर्मापुर इस्टेट गेट पर बने स्पीड ब्रेकर पर हुआ.ओईएफ में काम करने वाली अलावती( 49 ) अपने देवर अभिषेक के साथ एक शादी समारोह से मोटरसाइकिल से लौट रही थी. तेज गति के कारण स्पीड ब्रेकर पर मोटरसाइकिल उछल गयी और पीछे बैठी अलावती दूर जा गिरी. उसे तुंरत अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

दूसरा हादसा कल रात करीब नौ बजे बिधनू के पास हुआ. घाटमपुर निवासी बबलू :23: अपने साथी राजकुमार( 17 )के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. बिधनू के हड़हा गांव के पास एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोनों दूर जा गिरे. जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक दोनों की मौत हो गई.

आसपास मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक की बुरी तरह से पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.तीसरा सड़क हादसा ग्रामीण इलाके घाटमपुर में हुआ जहां ट्रैक्टर और वैन की भिडंत में वैन में सवार वकील अजीत सिंह यादव सहित उनके परिवार के सात लोग घायल हो गये. इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामलों की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version