दिल का दौरा पड़ने से विचाराधीन कैदी की मौत
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक जेल में दिल का दौरा पड़ने से एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई.जेलर मिजाजी लाल ने आज यहां बताया कि करण सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में सुनवाई चल रही थी। कल उसे दिल का दौरा पड़ा. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां […]
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक जेल में दिल का दौरा पड़ने से एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई.जेलर मिजाजी लाल ने आज यहां बताया कि करण सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में सुनवाई चल रही थी। कल उसे दिल का दौरा पड़ा. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसी बीच, करण सिंह के पुत्र संजीव कुमार ने आरोप लगाया कि उसके पिता की मौत समुचित इलाज के अभाव में हुई है.
मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं.